मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी दो दिनों तक कोहरे की चादर से ढका रहेंगा,

नवराष्ट मीडिया व्यूरो

अनूपपुर , लगातार दो दिनों से शीतलहर से लोगों को खूब ठिठुराया रहा है। सुबह ही घना कोहरा छाया रहा। दोपहर हल्की धूप कुछ समय के लिए दिखाई दी, जिला मुख्यालय अनूपपुर में शाम 4 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर हल्कीई बारिश हो रहीं हैं। इस बीच सर्द हवाओं के चलते ठंड ने लोगों को हलाकान कर रखा। खासकर स्कूली बच्चे कंपकंपाते हुए पढ़ाई के लिए पहुंचे। दफ्तर व प्रतिष्ठान जाने वाले कामकाजी लोग भी ठिठुरते नजर आए। मौसम की मार से हर कोई पस्त रहा। दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 12 डिग्री दर्ज किया गया है। गिरावट का मुख्य कारण देर तक कोहरे के साथ ही चली सर्द हवाएं बताई गई हैं। वहीं दूसरी तरफ रात्रि का न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री रहा। 24 घंटे में कोहरे की वजह से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह नजरा अभी दो दिनों तक रहने के असार हैं।
अनूपपुर जिले में दो दिनों से ही मौसम में बदलाव है। काले बादल छाए हुए। कड़ाके की ठंड के बीच जिला मुख्यारलय अनूपपुर में शाम 4 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई हैं। पवित्र नगरी अमरकंटक में दोपहर के बाद रूक-रूक कर हो रहीं बारिश से लोगों को और अधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा हैं। लोग घरों में कैद होने को मजबूर है और अलाव का सहारा ले रहे हैं। दो दिनों से जिला मुख्यालय सहित जिले के कोतमा, बिजुरी, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक में भी काले बादल छाए हुए हैं। जिले में शीत लहर भी चल रही है। इसकी वजह से ठंडी में और इजाफा हो गया हैं।
जिले के अमरकंटक क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी रूक-रूक के हो रहीं है। बूंदाबांदी के कारण ठंड और बढ़ गई हैं। अमरकंटक में चारों तरफ घना कोहरा छाए हुआ हैं। जो पर्यटकों को और आकर्षित कर रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *