उगली उपयंत्री का फोन बंद कार्यपालन अभियंता को बात करने परहेज,

Yogesh suryawanshi,

सिवनी/उगली :, केवलारी बिकास खंड के ग्राम पंचायत सारसडोल के ग्राम सारसडोल, टिकरी, बिछुआ मे लगातार एक सप्ताह से बिजली बन्द चल रही है। बिधुत बितरण केंद्र उगली के लगभग आधा दर्जन ग्रामो में बिजली की समस्या बनी हुई है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों (JE ) व ,जनप्रतिनिधियों से शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस कोई समाधान नही निकला , ग्रामीणों के द्वारा माननीय सांसद महोदय फग्गन सिंह कुलस्ते को भी दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया,केवलारी बिधायक रजनीश ठाकुर से भी गुहार लगाई लेकिन इन ग्रामीणों का कोई तारणहार न बन सका। गांव के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं भी चल रहे हैं , किसान परेशान हैं, क्योंकि उनकी रबी की खेती सुख रही है मवेशी पीने के पानी के लिए तरस रहे है यहां तक की ग्रामीणों को शौच करने के लिए भी पानी की व्यवस्था नही क्योंकि ग्राम के सभी हैंडपंप बंद है नल जल योजना से मिलने वाला पानी बिजली नही होने के कारण नही मिल पा रहा है।
ग्रामीणों ने तय किया है कि अगर उनकी समस्या का शासन प्रशासन समाधान नही करता है तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम 12 मार्च को एसडीएम ऑफिस केवलारी पर धरना देंगे जिसके संबंध मे ग्रामीणों ने पुलिस थाना उगली पहुंचकर लिखित सूचना भी दे दी है।

इनका कहना है कि- 9425806268 उगली उपयंत्री का मो,बन्द है जिसकी शिकायत सिवनी के कार्यपालन अभियंता से मीडिया ने करना चाहा तो समस्या बताया ओर नाम पूछा तो बोले d सिवनी बोले सब बिजली है और फोन काट दिया फिर 9424806255 में पुनः फोन पर बात करना चाहा तो उठाये नही फिर उनके व्हाट्सएप पर नाम बताइए तो सुभाष राय बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *