MP sevni : सागौन वृक्षों को काटते दो आरोपित धराएं, भेजा गया जेल

MP sevni : सागौन वृक्षों को काटते दो आरोपित धराएं, भेजा गया जेल

Yogesh suryawanshi

सिवनी/सिल्लोर: जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के रूखड सामान्य परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले बादलपार सर्किल के कक्ष क्रमांक पी 43 बीट सिल्लौर में शुक्रवार की देर रात्रि वन अमले ने सागौन के हरे वृक्षों को काटते हुए दो लोगों को पकडा है। जिन्हें शनिवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत उन्हें जेल भेज दिया गया है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी सिवनी योगेश कुमार पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रूखड सामान्य परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बादलपार सर्किल के कक्ष क्रमांक पी 43 बीट सिल्लौर में दबिश दी गई जहां पर सागौन के हरे वृक्षों को काट रहे फैज उर्फ भुरू पुत्र आबिद खान निवासी उम्र 28 वर्ष गोपालगंज एवं मानसिंह पुत्र तेजलाल मर्सकोले उम्र 52 वर्ष निवासी चिखली को वन अमले ने पकडा है।
आगे बताया गया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह बीते दिन से वह सागौन के हरे वृक्षों को काट रहे थे जिनके पास से 3.182 घनमीटर ( कुल 26 नग ) वनोपज कीमती 197683 रूपये जब्त किया जाकर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1), वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(15), 9 जैव विविधता अधिनियम 2002 की धारा 2(ख), 2(ग), 24(2), 35(2) के तहत वन अपराध दर्ज किया गया है।
बताया कि शनिवार को आरोपितों को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी रूखड सामान्य दानसी उइके , परिक्षेत्र सहायक बादलपार बालेश्वर सिंह, परिक्षेत्र सहायक गोपालगंज हरवेेन्द्र बघेल, परिक्षेत्र सहायक मोहगांव लिक्खीराम सनोडिया, वनरक्षक सिल्लौर श्याम मेढे, वनरक्षक सारसडोल रोहित शुक्ला , एवं वनरक्षक बादलपार दिलीप मृदांगे की सराहनीय भूमिका रही है।

yogesh suryawanshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *