Yogesh suryawanshi,

सिवनी/मोहगांव / पथरई, कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत पतरई के सचिव जगदीश प्रसाद सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 23/12/2023 दिन शनिवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुरूप एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत कुरई में विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत पतरई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा का ढोल, नगाड़ों, आरती, फूल मालाओं एवं कलश यात्रा के साथ स्वागत किया गया। विभिन्न विभागों के द्वारा शिविर लगाए गए एवं लोगो की समस्याओं का निराकरण किया गया। विकास वैन(रथ) में लगी स्क्रीन के माध्यम से ग्रामवासियों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित शार्ट फ़िल्म दिखाई गई। एवं प्रकृति की सुरक्षा और मिट्टी के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया। धरती कहे पुकार के थीम पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल के बच्चों एवं स्व सहायता समूह की बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया। वैन में उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से ग्रामवासियों के द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत पतरई को स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्कूल के बच्चों को, कृषकों को एवं ग्रामवासियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश का वाचन किया गया एवं शपथ दिलाई गयी और अनेक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में जनपद पंचायत कुरई के अध्यक्ष- लोचन सिंह मर्सकोले, अनिल सहारे,सुकतरा मंडल अध्यक्ष मानसिंह सनोडिया,मोहगांव समिति प्रशासक दिलीप राय, बरघाट विधान सभा के प्रभारी, रामदास चौहान, सरपंच ग्राम पंचायत पतरई हरिश्चंद्र उइके,भाजपा परसराम चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एसडीएम रेखा देशमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश दूबे, सहायक यंत्री तिजुलाल उइके, कुरई तहसीलदार शशांक मेश्राम , स्वास्थ्य विभाग से खंड चिकित्सा अधिकारी अभिषेक रैकवार, ग्राम पंचायत सचिव जगदीश प्रसाद सूर्यवंशी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *