विजय शंकर

पटना। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रविवार 25 अगस्त को बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्म निर्देशक रमेशा के. भारती द्वारा लिखित और उग्राद्या रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, पटना द्वारा प्रकाशित दो ई-बुक की श्रृंखलाओं के प्रथम भाग का लोकार्पण उग्राद्या के अमरनाथ मंदिर रोड स्थित प्रधान कार्यालय में हुआ। अपने उद्घाटन वक्तव्य में उग्राद्या रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर (UR&DC) के निदेशक डॉ. विनय कर्ण ने लेखक का परिचय देते हुए कहा कि जन्म भूमि कर्नाटक और कर्मभूमि मुंबई (बॉलीवुड) रहने के बावजूद लेखक रमेशा के. भारती के बिहार से जुड़ाव काफी लम्बा और गहरा रहा है । दोनों पुस्तकों के लेखक रमेशा के. भारती ने बताया कि उनकी पुस्तक ‘मून स्टोन’ श्रृंखला का पहला भाग ‘विश्वगुरु’ की कहानी वेदों और पुराणों से प्रेरित है और दूसरी श्रृंखला ‘इलेवन’ यानि ‘एकादश’ का पहला भाग ‘श्रीगंध’ में पाठकों को एक ऐसी रोमांटिक प्रेम कहानी पढ़ने को मिलेगी जिसमें अपने प्राचीन भारतीय विज्ञान की महानता का सहज दर्शन होता है ।

समारोह के मुख्य अतिथि जाने माने विद्वान इतिहासकार और प्रसिद्ध लेखक भैरव लाल दास ने आभासी माध्यम से समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे गूढ़ विषय पर लिखी इन किताबों से लोगों में अपनी जड़ों को जानने की जिज्ञासा पैदा होगी। अतिथि राजेंद्र सिंह ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। समारोह के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार अम्बष्ठ ने अपने सम्बोधन में पुस्तक के मूल विषय वेदों और प्रकृति से मानव के संबंधों पर अपने चिंतन तथा लेखक के गहन अध्ययन से अवगत कराया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

इस समारोह में कल्पना कर्ण, सुमित सौरभ, गीता देवी, भुवनेश्वर प्रसाद, अजय कुमार आज़ाद, उषा देवी, अमृता शाम्भवी, नविता कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए तथा लेखक को शुभकामनायें दीं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *