कल पहलेजा घाट पर होगा अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने वालों का ताँता
पार्थिव शरीर प्रातः 7.30 बजे पटना से ले जाया जायेगा,
विजय शंकर
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय का आज निधन हो गया। पटना के पारस हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांसे ली । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन , कुम्हरार विसभा के विधायक व उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा , पूर्व राज्यसभा सांसद आर. के. सिन्हा समेत अनेक नेताओं ने शोक जताया है ।
प्रदेश सचिव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव मनीष कुमार ने बताया कि कल 25 फ़रवरी 21 को रविनंदन सहाय जी का पार्थिव शरीर प्रातः 7.30 बजे पटना से ले जाया जायेगा । सबसे पहले बाघी दरबार में पार्थिव शरीर रखा जायेगा और फिर मंदिर से श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय जायेगा । वहां से सहाय भवन और फिर चित्रगुप्त मंदिर, छाता चौक ले जाया जायेगा । उसके बाद तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में दर्शनार्थ रखा जायेगा जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पहलेजा घाट ले जाया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि रवि नंदन सराय तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय, के. एन. सहाय इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनवायरमेंट एंड अर्बन डेवलपमेंट, एसोसिएट पिगमेंट लिमिटेड एवं सहाय प्रॉपर्टीज एवं इन्वेस्टमेंट के अध्यक्ष भी थे। रवि नंदन सराय श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर प्रबंधक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहें हैं।
मुख्यमंत्री ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष एवं जाने-माने समाजसेवी रविनंदन सहाय के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व0 रविनंदन सहाय प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कुशल संगठनकर्ता थे। वे देश एवं विदेश की कई संस्थाओं से भी सक्रिय तौर पर जुड़े रहे थे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को संगठित करने में भी उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही । उनके निधन से सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांगठनिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है । मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने र्की इ श्वर से प्रार्थना की है।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जताया शोक
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शोक जताते हुए कहा कि कायस्थ समाज के लिए उन्होंने जो योगदान दिया उसे भुलाना मुश्किल है क्योंकि बिना किसी लोभ के उन्होंने समाज की सेवा की । एक बड़ा घराना उनका था मगर कभी भी उन्होंने इसका आभाष लोगों को होने नहीं दिया । सबकी भावनाओं का सम्मान वे करते थे ।
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने जताया गहरा शोक
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने स्वर्गीय रविनंदन सहाय के देहावसान पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि समाज सेवा के प्रति उनकी निश्चिता एवं समर्पण भाव को समाज सदैव याद रखेगा । उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को ढेर और दुख सहने की शक्ति दें । उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं ।
सांसद सुशील मोदी ने घर जाकर किया नमन, व्यक्त किया शोक
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेवी रवि नंदन सहाय के निधन पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने उनके आवास पर जाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने कहा है कि वे एक जाने-माने समाजसेवी थे। कायस्थ समाज को संगठित करने में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही।रवि नंदन सहाय के दादा श्याम नंदन सहाय संविधान सभा और राज्यसभा के सदस्य थे। पिता कृष्ण नंदन सहाय कई बार पटना के मेयर बने। उनके निधन से बिहार ने एक संगठनकर्ता और समाजसेवी को खो दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों,शुभचिंतकों को धैर्य प्रदान करें।
पूर्व राज्य सभा सांसद आर.के.सिन्हा ने जताया शोक
निधन पर दुख जताते हुए पूर्व राज्य सभा सांसद आर.के.सिन्हा ने कहा कि जब सुना कि अमर भैया नहीं रहें तो कुछ पल के लिए मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। रवि नंदन सहाय जी को हम सभी प्यार से “अमर भैया” कहते थे जो अब हमारे बीच नहीं रहें। वे हमारे बड़े भाई जैसे रहे हैं। उन्होंने मुझे हमेशा छोटे भाई के जैसा प्यार दिया। उनके निधन से मैं इतना मर्माहत हूँ जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है I भारत वर्ष के कायस्थ समाज उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता I उनकी कमी भी कभी पूरी नहीं की जा सकती। पूर्व राज्य सभा सांसद आर.के.सिन्हा ने बताया कि रवि नंदन सराय एक उद्यमी के साथ-साथ सक्रिय समाजसेवी भी थे। वे हंगर प्रोजेक्ट न्यूयार्क के बिहार परिषद् के पूर्व अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद् बिहार के महासचिव, मानवाधिकार संघ बिहार के पूर्व सदस्य, बिहार उद्योग संघ, भारत पुनर्वास केंद्र दिल्ली, बांकीपुर क्लब एवं पटना गोल्फ क्लब के सदस्य भी थे I वे हमेशा समाज के उत्थान के लिए कार्य करते थे I भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें और उनके शोक संतप्त परिवार, परिजनों, पटनावासियों एवं समाज के लोगों को इस दुख कि घड़ी को सहन करने की सहन शक्ति दें।
पत्रकारों ने जताया शोक, कहा-उनकी जगह भरना आसान नहीं
इनके निधन पर शोक जताने वालों का ताँता लगा है । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक ए.सी. भटनागर और विशेष सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने रविनंदन सहाय के निधन को कायस्थ समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा है कि सहाय जी के योगदान की जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी। वरिष्ठ पत्रकार और नवराष्ट्र मिडिया के नेशनल एडिटर सुभाष निगम, नवराष्ट्र मिडिया के वरिष्ठ संपादक (अंग्रेजी) लव कुमार मिश्र, संपादक (बिहार-झारखण्ड) विजय शंकर ने उनके निधन पर शोक जताया और कहा कि कभी उनमें घमंड नहीं दिखा और समाज की सेवा उनमें कुट-कुट कर भरी थी । चित्रगुप्त परिवार सन्देश के संपादक सुनील कुमार सिन्हा , सेवानिवृत बैंक कर्मी और वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार सिन्हा और वरिष्ठ रंगकर्मी व वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । पत्रकारों ने कहा कि समाज में उनके जाने से रिक्त हुई जगह को भरना आसान नहीं है ।
कमल नयन श्रीवास्तव ने निधन पर जताया गहरा दुःख
चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के प्रधान सचिव कमल नयन श्रीवास्तव ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और कहा है कि उनके योगदान को हमलोग कभी भुला नहीं पाएंगे । उनकी कमी को पूरी नहीं की जा सकती है। भगवान् उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें और उनके शोक संतप्त परिवार एवं समाज के लोगो को इस दुख की इस घड़ी को सहने की भगवान शक्ति दें । ॐ शान्ति, शान्ति शान्ति शान्ति: