पटना।
विधानसभा का सत्र चल रहा है। सत्र चलने के दौरान ही मंगलवार को विधानसभा परिसर के मैं एक जगह पर शराब की कई खाली बोतलें बरामद हुई।
बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कोशिश कर रहे हैं. पुलिस भी काफी सक्रिय है. बीच-बीच में कुछ घटनाएं सरकार की पोल खोल देती हैं. उसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो जाता है.
अब विधानसभा परिसर से शराब की बोतलें मिली हैं. इसके बाद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा हैं.विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलीं. इसके बाद इसकी भनक मीडिया को लगी. वहां पर राजद के तमाम नेता भी पहुंच गए.
यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे.तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी पूरी तरह फेल है. पुलिस की मिलीभगत से बिहार में शराब का कारोबार चल रहा है. नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि बिहार विधानसभा में जहां वह बैठे हैं, वहां शराब की बोतलें कैसे पहुंचीं. नीतीश कुमार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. शराब की बोतलें मिलने की घटना के बाद सत्ता पक्ष की फिलहाल मौन है।