सुबोध,
किशनगंज 24 नवम्बर ।जिले के पोठिया प्रखंड अन्तर्गत टीपिझारी पंचायत एवं नौकट्टा पंचायत के कई गांवों का किशनगंज सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने दौरा किया।इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और विधायक ने ग्रामीणों को आश्वसान भी दिया कि अवगत कराई गई शिकायतों पर संज्ञान लिया जायेगा।
उसी गांव में आयोजित कब्बाली कार्यक्रम में भी सदर विधायक श्री हुसैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने बीते बुधवार को देर शाम पहुंचे थें।यहा उन्होंने मंचासीन कब्बाल की सराहना किया और जिला कला एवम संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तर पर युवा महोत्सव में उन्होंने भाग लेने के लिए अपील भी किया। उन्होंने कहा कि यह मंच यहा के युवा ( उम्र 15 से 35 तक)के लिए एक अवसर है। जिसमें आप अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेगें और जिला स्तर चयनित होने के बाद राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा।इसके लिए जिला के कला एवं संस्कृति विभाग से सम्पर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मौके पर विधायक के साथ अन्य क्षेत्रीय कांग्रेस नेता सहित भारत जोड़ो यात्रा समन्वयक अवसारूल हक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *