भजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व रणबीर नंदन हुए शामिल, कहा – भारतवासियों का 500 साल का सपना हुआ पूरा

विजय शंकर

पटना। लगभग 500 साल बाद अयोध्या में भव्य मंदिर के अंदर रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी की ओर से अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर सुबह नौ बजे से विशेष पूजा अर्चना एवं राम नाम संकीर्तन आयोजित हुआ। इस दौरान हवन व कीर्तन व भगवान श्री राम की आरती का आयोजन हुआ। इसके बाद बारह बजे से एलसीडी के माध्यम से अयोध्या में हो रहे भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विशेष प्रसारण हुआ। जिसका श्रद्धालुओं ने ढोल बाजे, शंख, मृदंग व झाल बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान प्रसिद्ध गीत झूमत झूमत मेरी मेरी अइली के गायक रोहित स्वराज, प्रमोद सानू और सौम्या प्रिया के राम भजन ने वहां बैठे भक्तों को भक्ति से सराबोर कर दिया।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज के दिन भारतवासियों का 500 साल का वह सपना पूरा हुआ है जो भारतवासी भगवान श्री राम को भव्य मंदिर में स्थापित करने का संजोए हुए थे। उन्होंने कहा कि आज इस अद्भुत प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर देश भर के मंदिरों में उत्सव मनाया जा रहा है जो हम सनातन धर्म के लिए अलौकिक है। उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से ही सनातन धर्म को आगे बढ़ाने एवं प्रभु श्री राम को भव्य मंदिर में लाने के प्रति प्रतिबद्ध थे और आज वह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हुआ है। इस मौके पर गर्दनीबाग ठाकुरबारी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि आज के दिन पर 100 करोड़ हिंदुओं को गर्व है और पूरे विश्व के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिखाया जा रहा है। आज भारतवर्ष के हर घर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर दिवाली मनाई जा रही है और इसका श्रेय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मा .नरेंद्र मोदी को जाता है साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस अथक प्रयास पर आज विश्व भर के हिंदू गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की की स्कूली पाठ्यक्रमों में रामचरितमानस का पाठ बच्चों को पटाया जाए ताकि आज की भारत माता को गर्व से हम लोग विश्व माता बना सकें। इस मौके पर आर . एस. एस.के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय कार्यवाह मोहन सिंह जी ,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया , भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश भाजपा नेता अमित राज , रंजीत कुमार, रुचि श्रीवास्तव, मनीष सिंह, सुषमा सिंहा, शैलेश सिंहा , मनोज निषाद, अवधेश प्रसाद सिंहा ,गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी के पुजारी सत्य प्रकाश पांडेय ,वेद प्रकाश पांडेय, मुकेश रंजन झा ,राकेश रंजन झा, रूना बाबा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *