नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
सिवनी:। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार 11 अक्टूबर को महाकाल उज्जैन मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ “महाकाल लोक कॉरिडोर” का भव्य लोकार्पण किया। इस महान अवसर का साक्षी न केवल उज्जैन सम्पूर्ण प्रदेश और देश की जनता बनी। सम्पूर्ण प्रदेश सहित शिव की नगरी सिवनी जिलें सहित ग्राम-ग्राम एवं नगर-नगर के मंदिरों में मंगलवार को कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित किये गए।
जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित सिध्ध मठ मंदिर में शिव भक्तों द्वारा भव्य भक्तिमय कार्यक्रम आयेजित किया गया। नगरवासियों द्वारा दीपमालाओं से सम्पूर्ण मंदिर परिसर को प्रकाशमय करते हुए, मंदिर परिसर के शिवलिंग की पूजा अर्चना की गई। सम्पूर्ण दिवस भक्तिमय भजन कीर्तन आयोजित किये गए। मंदिर परिसर में स्थित मठ तालाब पर दीपदान किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेश त्रिवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे ,कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, अनुविभागीय अधिकारी श्री अंकुर मेश्राम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में आमजनों की उपस्थिति रही। ग्राम एवं नगरों के मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन से लाइव प्रसारण को देखने की व्यवस्था भी की गई थी। जय श्री महाकाल से गुंजायमान हुई शिव की नगरी सिवनी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *