बोले- इस बार बनेगी बीजेपी-लोजपा की सरकार
विजय शंकर
पटना । लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं । जन्मदिन के मौके पर चिराग ने पटना सिटी स्थित मां पटनदेवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। वहीं गायघाट स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान मीडिया से बाद करते हुए उन्होंने कहा कि आज पापा की याद सबसे ज़्यादा आ रही है । मेरा पहला जन्मदिन है जब पापा साथ नहीं हैं पर उनका आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है ।
चिराग ने कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान ने बिहार को लेकर जो सपना बुना था, उसे वह हर हाल में पूरा करेंगे । विधानसभा चुनाव में लोजपा की संभावनाओं के संबंध में पूछे जाने पर उनका कहना था कि प्रथम चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में भाजपा और लोजपा की सरकार बनेगी ।
एनडीए के घटक दल भाजपा की तरफदारी और जदयू का घोर विरोध से मतदाताओं के बीच फैले भ्रम की स्थिति के संबंध में पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि आम मतदाताओं में किसी भी प्रकार का कोई भी भ्रम नहीं है । चिराग ने कहा कि प्रदेश की 12 करोड़ जनता ने भाजपा और लोजपा की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है, और यह होकर ही रहेगा। इस दौरान उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रदेश में भाजपा और लोजपा की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया।