विजय शंकर

पटना । बिहार में लॉकडाउन के एक हफ्ते और बढ़ने पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता जया मिश्र ने कहा कि ये नीतीश सरकार की नाकामियों का जीता जागता उदाहरण है। अब जबकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य अनलॉक की प्रक्रिया अपना रहें हैं वहीं नीतीश कुमार के पन्द्रह सालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में भारी कमी के कारण लॉकडाउन बढ़ाना उनकी मजबूरी है। राज्य की जदयू-भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश में लॉकडाउन बढ़ा रहें हैं।

प्रदेश प्रवक्ता जया मिश्र ने कहा कि पिछले 15 सालों से राज्य की सत्ता में काबिज नीतीश कुमार स्वास्थ्य के क्षेत्र में फिसड्डी साबित हो रहें हैं। उनके सरकार में बिहार की जनता को मौलिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी भटकना पड़ रहा है। उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच का हाल एक ही बरसात से खुलेआम हो चुका है। वैक्सीनेशन के मामले में इनके ही सहयोगी केंद्र की सरकार नीतीश कुमार का उचित सहयोग नहीं दे रही है। ऐसे में बिहार की गरीब और मध्यम आय वर्ग की जनता को एक हफ्ते के और लॉकडाउन को थोपा जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं पर राज्य सरकार का आलम यह है कि लगातार इसके सबसे बड़े सहयोगी भाजपा के लोगों द्वारा एम्बुलेंस घोटाले किये जा रहें हैं। राज्य सरकार की पुलिस द्वारा आएं दिन आम लोगों से बदसलूकी की जा रही है। यदि बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को दुरुस्त करने पर ध्यान दिया होता तो बिहार की आम जनता को उनकी सहूलियतों का ख्याल रखते हुए अनलॉक प्रक्रिया शुरू की जा सकती थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *