Yogesh suryawanshi 18 मई, शनिवार

सिवनी/उगली : जिला के केवलारी बिकास खंड के जनपद सदस्य श्रीमती कल्पना भगत छेत्र क्रमांक 16 उगली जनपद सदस्य के दोनों के सरपंच पर लगे भ्र्ष्टाचार के आरोप

कार्यकाल की निम्न जाँच दल गठित कर कराये जाने की महत्ति कृपा करेंगे :- 1 इनके कार्यकाल कि वर्ष 2014-15 से 2021 तक बाजार नीलामी राशी के आय व्यय रोकड़ बही रशीद इत्यादि की

जाँच दल गठित कर मेरे समक्ष जांच की जाये।

2 श्री आनंद भगत एवं श्रीमती कल्पना भगत की परिसंपत्ति की जाँच उच्च दल गठिल कर समक्ष की जावे।

3 वित्तीय वर्षवार श्रीमती कल्पना भगत के कार्यकाल वर्ष 2009 से 14 तक के निर्माण रोकड़ मनरेगा 14 वा

वित्त पंचायत भवन, ई पंचायत कक्ष एवं ग्रेवल रोड हाट बाजार चबूतरा निर्माण विधायक निधि पटबर्रा मैदान समतलीकरण हरवंश नगर मैदान समतलीकरण में मैदान पूर्व से समतल था, जिसके बिल भुगतान रोलिंग मजदूरी भुगतान की माप पुस्तिका की जांच मेरे समक्ष किया जावे।

4 शासन की योजना अंतर्गत आई ए.पी योजना से कितने कार्य इनके दोनों के कार्यकाल में कराये गये शासन के आदेशनुसार ई पंचायत कक्ष स्वीकृत राशी 4.80 लाख बिना कार्य किये राशी का गबन किया गया जबकि शासन के नियमानुसार IAP से ई पंचायत कक्ष फेब्रिकेशन के बनाये जाने हेतु आदेश थे। किन्तु इनके कार्यकाल में पंचायत भवन निर्माण कार्य कराया गया एवं शासन के बिना अनुमति के प्रथम ताल पर अतिरिक्त कक्ष एवं अतिरिक्त निर्माण के माप से बिना तकनिकी अनुमति व बिना तात्कालिक कलेक्टर महोदय की बिना अनुमति के निर्माण कार्य कराया गया एवं फर्जी तकनिकी स्वीकृति ई पंचायत कक्ष की लेकर पंचायत भवन के प्रथम तल पर नियम विरुद्ध दर्शाते हुए राशी का गबन किया गया शासन के नियमानुसार अनियमितता की उच्च स्तरीय तकनिकी दल गठित कर समक्ष में अविलम्ब कराया जाये एवं इसकी केश बुक रोकड़ इत्यादि की जाँच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।

5 वित्त वर्ष 2015-16 से 2018-19 तक DPR पद्धति से शासन के नियमानुसार सी.सी. रोड निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य के आदेश थे शासन निर्देशानुसार 800 रु. प्रति मीटर एवं c.c रोड एवं 550 रु. नाली निर्माण के माडलप्राकलन के अनुसार रोड निर्माण एवं cc रोड निर्माण कराया जाना था जिसमे इनके द्वारा बिना मूल्याकन सहायक यंत्री के बिना भौतिक सत्यापन रिपोर्ट तथा मौके पर बिना मापदंड के रोड निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन कराया गया । इनके कार्य पूर्णता प्रमाणपत्र (भौतिक सत्यापन) एवं बिना मूल्याकन के राशी का गबन किया नियम विरुद्ध किये गये केशबुक, मापपुस्तिका, बिल बाउचर की जाँच मेरे समक्ष करायी जाये

6 श्री आनंद भगत एवं इनकी पत्नि के सरपंच रहते हुए सामग्री क्रय के अपने सगे भाई को राशी की हेराफेरी करने की दृष्टी से कुरचित बिल भुगतान भगत ट्रेडर्स एवं अन्य रजिस्टर्ड फार्म से सीधे परिवार को लाभ पहुँचाया गया जो शासन के पंचायती राज अधिनियम की धारा के विरुद्ध है।

अतः दोनों के कार्यकाल के निर्माण कार्य सामग्री क्रय स्टेशनरी इत्यादि के सम्पूर्ण बिलों की जाँच मेरे समक्ष की जावे तथा इनके द्वारा GST के बिल में टेक्स इनकम टेक्स तथा GST विभाग से कराया जाना चाहूँगा। जिससे इनके द्वारा इनकी मात्र किराना दूकान एवं सीमेंट दूकान है। किन्तु इनके द्वारा जिला पंचायत में मनरेगा अंतर्गत वेंडर रजिस्ट्रेशन फर्जी तरीके से किया गया है। जबकि इनके द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन सामग्री परिवहन रोलिंग गिट्टी नियम विरुद्ध लगाए गये हैं। जिसमे इनके द्वारा रायल्टी के बिल भी प्रस्तुत नहीं किये गये हैं।

उपरोक्त बिन्दुवार गंभीरता से लेते हुए अविलम्ब जांच मेरे समक्ष की जाये यदि जाँच समय पर उच्च स्तरीय दल गठित कर ना करने की स्थिति में मेरे द्वारा आमरण अनशन दिनाक 01/03/2024 से प्रारंभ किया जायेगा जिससे मुझे एवं मेरे परिवार को कोई छति पंहुचती है तो प्रशासन सम्पूर्ण रूप से जवाबदार रहेगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *