Exif_JPEG_420

 

जनपद पंचायत सिवनी कुम्भकर्णीय निंद्रा में,

Yogesh suryawanshi,

सिवनी/संगई : जिला मुख्यालय से महज 8 km की दूरी पर सिवनी जनपद के ग्राम पंचायत संगई आदर्श ग्राम में लगा समस्याओं का अंबार ग्राम पंचायत कार्यायल में नही है, कोई भी रिकार्ड दस्तावेज साथ ही कम्प्यूटर सिस्टम भी गायब है, सी सी सड़क के ऊपर से फिर से 5 वे वित्त से सी सी सड़क 102 मीटर का निर्माण पंचायत एजेंसी द्वारा बालमुकुंद के घर से ट्रांफार्मर तक स्वीकृत राशि 2 लाख 99 हजार रुपये, ग्राम पंचायत के उप सरपंच अनिल बघेल ने बताया कि पिछली पंच वर्षी में इस सड़क का निर्माण कार्य हुआ था।ओर अभी भी सड़क अच्छी ओर पूर्व के सारे निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं, ग्राम सर्गापुर में एक वर्ष पहले से से बन रहा सभा मंच अभी भी अधूरा है। साथ ग्राम पंचायत के उप सरपंच व पंच राहुल बघेल ने बताया कि आज दिनाँक तक हमें किसी भी आम सभा की बैठक में नही बुलाया गया।पंचायत कार्यालय से लगा यात्री प्रतीक्षालय में मवेशयो का डेरा,साथ चार चबूतरे भी अधूरे पड़े हैं ऐसे में सड़क के ऊपर निर्माण कार्य किया जाना समझ के परे।उपसरपंच ने बताया हमारे द्वारा सचिव को हटाए जाने की लिखित शिकायत कलेक्टर से की जा चुकी है।ग्राम पंचायत संगई की जांच उच्य अधिकारी के द्वारा की जाती है तो ओर भी घोटाले सामने आ सकते हैं, आखिर किसके इशारे पर बगैर टी एस का सड़क निर्माण हो रहा है, रिकार्ड ओर कम्प्यूटर सिस्टम कहा गए ओर आज दिनाँक तक जिम्मेदारो द्वारा क्यो जांच कर कार्यवाही नही की गई आखिर किस नेता या अधिकारी की मिलीभगत से ये सब चल रहा है।ग्राम पंचायत के प्रभारी सचिव राजाराम यादव ने बताया कि मेरे द्वारा जनपद पंचायत सिवनी में लिखत जानकारी दे दी गई है।फिर आज तक जांच पड़ताल कर FIR क्यो नही दर्ज की गई ? जनपद पंचायत सिवनी के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की घोर लापरवाही।

इनका कहना है कि-सड़क के ऊपर सड़क कैसे बन सकती है और टी एस किसने दिया पता करते हैं-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ।

ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव-राजाराम यादव ने बताया कि मुझे न कोई दस्तावेज रिकार्ड न कम्प्यूटर सिस्टम मिला,जिसकी मेरे द्वारा जनपद में लिखित शिकायत की गई हैं।

उपयंत्री शशि चौधरी-मेने गढ्ढे भरने का टी एस दिया था, सड़क का निर्माण का नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *