6 माह से बंद पड़ा पानी टंकी का निर्माण कार्य

 

Yogesh suryawanshi,

सिवनी/आमगांव : कुरई बिकास खंड के ग्राम पंचायत आमगांव में लगभग 6 माह से जल जीवन मिशन के तहत पानी टँकी का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है,सेंटिंग लटक रही है,नया बोर करके छोड़ दिया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच रामलाल ऊइके ने बताया कि ग्राम के बड़े बजुर्ग व छोटे बच्चे स्कूल के छात्र आते जाते रहते हैं ऐसे में अधूरे पड़े पानी टँकी के निर्माण कार्य और आने वाले समय में पीने के पानी की समस्या को लेकर निर्माण एजेंसी के द्वारा अधूरा छोड़ना 6 माह से आज दिनाँक तक कोई भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा झाक कर नही देखा गया। समय रहते निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो पानी की समस्या जस की तस ऊपर से खतरा बना हुआ है किसी दिन कोई घटना न हो जाये।
मंत्री श्रीमती उइके ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजनों को पेयजल संबंधी कोई भी समस्या न हो, इसका ध्यान रखा जाए। पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाते हुए टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए। कुछ ही समय पूर्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बैठक में उपस्थित अनुबंधकर्ताओं को भी निर्देशित किया कि सभी कार्यों को पूरी गम्भीरता एवं गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए। आगामी ग्रीष्म ऋतु में कहीं भी पेयजल संबंधी समस्या न आए। उन्होंने अनुबंधकर्ताओं को पूरी क्षमता एवं पर्याप्त मानव संसाधन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

इनका कहना है कि-50 लाख से स्वीकृत जिसमे तीन हजार मीटर की पाइप लाइन 2 बोर 75 हजार लीटर की टंकी झा कंटेक्शन बिहार की कंपनी को 270 दिन में कंप्लीट करना था, धीमी गति से चल रहा है- उपयंत्री दिनेश कुमार आर्मो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *