मगध इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन दिनांक 2 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक होगा
गया। शहर में गांधी मैदान में क्राफ्ट्स ऑफ इण्डिया के द्वारा मगध इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन दिनांक2 अगस्त से से 15अगस्त 2023 तक किया जा रहा हैं। इस ट्रेड फेयर का उदघाटन मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, वार्ड 43 के पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य विनोद यादव मेला के प्रभारी राजेश कुमार, रोहित चौरसिया, सुजीत कुमार सिन्हा एवं रितेश चौधरी के साथ शहर के गणमान्य लोगो ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया।
इस बाबत मेला के प्रभारी राजेश कुमार, रोहित चौरसिया, सुजीत कुमार सिन्हा एवं रितेश चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया की यह मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 9 बजे तक चलेगा। इस मेले में कुल 150 स्टाल लगें हैं। इस मेले मे खास अफ़ग़ानिस्तान के द्वारा ड्राई फ्रूट का स्टॉल, बांग्लादेश का जामदानी साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल, मलेशिया के द्वारा फाउंटेन का स्टॉल लगाया गया हैं। साथ ही साथ 28 राज्यों के द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं इस मेले में देश के कोने कोने से हस्तशिल्प कुशल कारीगर के द्वारा बनाये गए हैण्डलूम्स हेंडीक्राफ्ट के वस्तुओं का विशाल संग्रह देखने और खरीदने का मौका भी मिलेंगे।
इस क्राफ्ट मेले में इलेक्ट्रॉनिक्स, और हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स का बिक्री सह प्रदर्शनी का व्यवस्था किया गया है। साथ ही बच्चो के लिए प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम हेतु मंच भी संचालन रोशन राज के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रमआपके बच्चे आपके सामने अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। यह मंच का इस मेले का मुख्य आकर्षण है। महिलाओं के लिए बनारसी साड़ी, लखनवी चिकन, गुजरात का बंधेज सूट एवं साडी, पंजाबी जूती, कश्मीरी शाल और ड्रेस मटेरियल खेखरा बेडशीट, कश्मीरी ड्राइ फ्रूट्स, बंगाल की जामदानी साड़ी, पिलखुवा बेडशीट, बेंगलूर का चनपटना खिलौना, राजकोट का आर्टिफीसियल ज्वेलरी, भागलपुरी सिल्क की साड़ी, डल चादर एवं लीलन, अप्लिक वर्क की साड़ी, भदोई का कारपेट, सहारनपुर का फर्नीचर, उतराखंड का खादी वस्त्र, झारखण्ड खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड का खादी वस्त्र, कानपुर की लेदर चप्पले एवं बैग, राजस्थानी जूती, टेराकोटा, क्राकरी, भदोई का कारपेट, और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स और हेल्थ के प्रोडक्टस भी आपको एक ही छत के नीचे देखने और खरीदने के मौके मिलेंगा। इस मेले में खाने पीने की फूड स्टाल की व्यवस्था हैं।
इस मेले का मुख्य उद्देश्य लघु उद्दोगो और कुटीर उद्दोगो जैसे बड़े उद्दोग के साथ साथ हर प्रकार के उद्योगों को संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयतनशील हैं। इसी क्रम में मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के द्वारा नए उत्पाद बाज़ार में आने से पहले आपके घरो तक पहुंचाने हेतु आसान साधन इस मेले के द्वारा किया गया हैं। जिससे की उत्पाद बाज़ार में स्थायी तौर पर उपलब्ध
रहने में सहायक होता हैं। यह मेरा एक अवसर हैं उत्पादक और उपभोक्ता के मध्य सीधे संवाद का एवं नया उत्पाद बाज़ार में लाने तथा तथा उसे बाज़ार में स्थायी करने का बढ़ावा देना हैं।