अरवल ब्यूरो
अरवल : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में झुनाठी खेल मैदान पर चल रहे रुबन कप जिला क्रिकेट लीग में बुधवार को हुए रोमांचक मुकाबले में मगध ने सदभावना को 1 विकेट से हर दिया।
आज सुबह सदभावना के कप्तान प्रियांशु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर के खेल में सदभावना की पूरी टीम 26.1 ओवर खेलते हुए महज 111 रन बनाकर आउट हो गयी। सदभावना की ओर से लवकेश ने सबसे अधिक 42 तथा दाबिज़ ने 29 रनों के योगदान दिया। अतिरिक्त के रूप में 18 रन बने। गेंदबाजी में शाहीन ने 3, आयुष एवं शम्भू ने 2 -2 तथा विक्की एवं प्रांशु ने 1 – 1 सफलता हासिल की।
जबाब में खेलने उतरी मगध ने 9 विकेट खोकर 29.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। मगध की ओर से विवेक ने 21, सचिन 19, शम्भू ने 15 तथा मुस्तफा ने 10 रनों के योगदान दिया। अतिरिक्त के रूप में 19 रन बने। गेंदबाजी में लवकेश ने 4, साहिल, जयप्रकाश एवं नीतीश ने 1 – 1 सफलता हासिल की।
आज के मैच में आलोक कुमार एवं कुमार उत्तम ने अंपायर तथा राम कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई। लीग में कल तक्षशिला स्पोर्ट्स क्लब बनाम कृष्णा स्पोर्ट्स क्लब का मैच खेला जाएगा।