पटना : जन संघर्ष मोर्चा एवं पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति के संयुक्त तत्वधान में सैदपुर -पहाड़ी नाला को पाटकर सड़क बनाने की मांग को लेकर शनिचरा पुल पर एक दिवस महाधरना का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व निगम पार्षद श्री प्रदीप मेहता ने किए और संचालन पाटलीपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष श्री बबलू कुमार ने किया । अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदीप मेहता जी ने कहा कि सैदपुर पहाड़ी नाला के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने 19 जनवरी 2018 को सम्राट अशोका रिसर्च सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर घोषणा किए थे कि सैदपुर पहाड़ी नाला को पाटकर डबल डेकर एलिवेटेड सड़क का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में कराया जाएगा। हम धरना के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करना चाहता हूं कि आपने पटना सिटी की जनता से जो घोषणा एवं वादा किए थे उसे पूरा करने का वक्त आ गया है आप पटना के कई बड़े नाले को पाटकर सड़क बनाने के काम किए हैं लेकिन सैदपुर नाला अभी तक उपेक्षित है, यह नाला स्मार्ट सिटी के माथे पर कलंक है क्योंकि शहर के बीचो-बीच होकर लगभग 4 किलोमीटर मीटर तक गुजरती है इसमें गिरकर प्रति वर्ष सैकरो व्यक्ति गिरकर मृत्यु हो चुका है अब यह नाला मौत का नाला कहलाने लगा है। नाला के किनारे कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर का मेडिकल संस्थान है मेडिकल संस्थान में विभिन्न प्रकार के बीमारियों का अनुसंधान होते रहता है नाला खुला रहने के कारण उसमें से निकलने वाला वायरस एवं जीवाणु अनुसंधान रिपोर्ट को भी प्रभावित करता है और जहां से नाला शुरू होती है सैदपुर वहां पर डॉक्टर अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण कराया जा रहा है यह नाला के पास बिहार का सबसे बड़ा फल सब्जी मंडी मुसल्लहपुर बाजार समिति है धरना पर बैठे कई डॉक्टर अनेकों पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं सैकरोआम नागरिक ने धरना पर एक स्वर से सरकार से अपने संबोधन में मांग किया कि इस सैदपुर पहाड़ी नाला को पाटकर अभिलंब सड़क बनाया जाए नहीं तो मोर्चा संयुक्त रूप से और उग्र आंदोलन करेगा ।धरना पर बैठने वालों में वार्ड पार्षद इंद्रजीत चंद्रवंशी ,पूर्व वार्ड पार्षद बलराम चौधरी ,पूर्व निगम प्रत्याशी लल्लू मेहता, पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्रीअरुण कुशवाहा, मोहम्मद मुस्ताक, श्री मुकेश कुमार सुमन डॉ अमरनाथ प्रसाद ,देव रतन प्रसाद ,उमेश पंडित, रिजवान अहमद खान ,भुट्टो खान ,भुट्टो खान ,शकुंतला प्रजापति ,शौकत अली ,कुशवाहा नंदन रविंद्र कुमार सिन्हा, अशोक पाल अमोद कुमार ,नय्यरकमाल ,राम स्वार्थ सिंह दिलीप महतो, श्रीमती रूबी शर्मा ,श्रावण मेहता, शाहिद अख्तर ,अंजनी कुमार तुलसी मेहता ,अशोक कुमार साह ,भूषण माली, हलीम जफर ,बिट्टू चौधरी ,मनोज चौधरी, मोहम्मद नौशाद इत्यादि प्रमुख थे धन्यवाद ज्ञापन श्री लल्लू मेहता ने किया।