महाराष्ट्र ब्यूरो
मुंबई/पटना । समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय सह संयोजिका, बिहार , झारखंड वेस्ट बंगाल की प्रभारी माया श्रीवास्तव ने कार्यालय शुभारंभ करते हुए कहा कि संगठन ने आज मुंबई में अपना कार्यालय का शुभारंभ किया है । उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा मिश्रा, संचालन पूनम पांडे और धन्यवाद ज्ञापन रीमा सिंह ने किया।
मुंबई प्रदेश की महिलाओं ने आज कोलाबा में RBI कॉलोनी के निकट मुम्बई प्रदेश का मुख्य कार्यालय में विभिन्न जगहों से आई महिलाओं ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई।
पटना महानगर की अध्यक्ष अनिता मिश्रा भी मुम्बई कार्यालय शुभारंभ पर मौजूद रही और कार्यालय के शुभारंभ पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी महिलाओं को अच्छे कार्य के लिए माया श्रीवास्तव का साथ देना चाहिए।
इस अवसर पर सीमा राठौर, सुनीता कर्ण, सीमा राजपूत, विभा
उपाध्या, कल्पना जैन, ऊषा सिन्हा, सुलेखा पंडित, सुशीला झूनझूंबला, विशाखा वर्मा आदि ने संकल्प लिया कि मुंबई में महिलाओं के साथ हो रहे हिंसा के खिलाफ अभियान चला कर गरीबों और पीड़ितो को उनका हक दिलाएंगे।
माया श्रीवास्तव ने तमाम महिलाओं को शुभकामना देते हुए आश्वस्त किया है कि मैं जल्द ही मुंबई वापस आऊंगी और आप सबों से मिलकर नई कमिटी का गठन कर महिलाओ को रोजगार मिले, इस ओर काम का शुभारंभ करूंगी । महिलाओं को अपने पैर पर समाज में खरा उतरना आवश्यक है। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि कई ऐसे घरेलू उद्योग हैं जो महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं।