नेशनल ब्यूरो

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं से नाराज चल रहे हैं मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ दिया है और अब वे शिवसेना के शिंदे गुट में जायेगे ।  इनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें काफी पहले से लगाई जा रही थीं । कहा जा रहा था कि  उन्हें कई बार राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने मनाया था, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है । वह आज ही एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हों गए हैं । उल्लेखनीय है कि मिलिंद देवड़ा मुंबई साउथ की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं । 2004 से लेकर 2014 तक वो इसी सीट से चुनकर संसद पहुंचे थे, ये उनकी पारिवारिक सीट थी, लेकिन अब इंडिया गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना इस सीट पर अपना दावा कर रही है । ये सीट उद्धव की पार्टी को दिए जाने की संभावना थी. हालांकि मिलिंद इससे खफा थे और उन्होंने इस सीट पर अपना दावा ठोक दिया था मगर अब इस सीट को छोड़ने के अलावे उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है ।  उल्लेखनीय है  कि मिलिंद साल 2019 में भी मिलिंद शिवसेना में शामिल होने वाले थे, लेकिन तब राहुल गांधी ने उनसे बातकर मसला सुलझा लिया था और वो कांग्रेस में बने रहे ।

उल्लेखनीय है  कि  2019 में भी उद्धव के करीबी अरविंद सावंत इस सीट से सांसद बने थे । हालांकि तब शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ा था । ऐसा कहा जा रहा है कि इसी को देखते हुए मिलिंद ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है । मुंबई साउथ सीट पर शिवसेना के दावे को खुली चुनौती देने वाले मिलिंद देवड़ा के बारे में कहा जा रहा था कि वो एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के संपर्क में हैं । मिलिंद, एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे के जरिए शिवसेना के संपर्क में थे ।

महाराष्ट्र में महायुति सरकार है, जिसमें शिंदे, बीजेपी और अजित पवार गुट शामिल है । बीजेपी ने भी मुंबई साउथ सीट पर अपना दावा किया है, हालांकि शिंदे गुट का कहना है कि वही असली शिवसेना है, इसलिए ये सीट उसी को मिलनी चाहिए क्योंकि पहले भी ये सीट शिवसेना (विभाजन से पहले) के पास ही रहती थी । अगर शिंदे गुट बीजेपी से मुंबई साउथ सीट हासिल करने में कामयाब होती है तो मिलिंद देवड़ा इस सीट से शिंदे की पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं । सूत्रों की मानें तो मिलिंद की नजर राज्यसभा पर भी है । दरअसल इस साल जून में महाराष्ट्र से सात राज्यसभा सांसद भेजे जाएंगे, जिसमें शिंदे गुट भी एक सांसद भेज सकता है ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed