शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क में होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
पीएम मोदी समेत तमाम राजनेताओं, फिल्म जगत की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र ब्यूरो
मुंबई : देश की महान गायिका लता मंगेशकर ने आज सुबह मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 92 वर्ष की उम्र में सुबह 8.20 बजे आखिरी सांस ली । पीएम समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । उनकी पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा और उसके बाद पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ शाम 6.30 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा । उनका पार्थिव शरीर उनके घर प्रभु कुञ्ज पर रखा गया है जहाँ कड़ी सुरक्षा के बीच लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ गए हैं । अंतिम दर्शन के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी मुम्बई जायेंगे । मुख्यमंत्री राज ठाकरे में घर जाकर उनका अंतिम दर्शन किया । महानायक अमिताभ बच्चन भी उनका दर्शन करने उनके घर गए हैं । लता मंगेशकर के निधन के समाचार से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। तमाम संगीतकारों ने उनके निधन को बड़ी क्षति बताया है।
देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है । राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड से जुड़े दिग्गजों ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है । शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करके सबसे पहले जानकारी दी । बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया मगर कल शाम हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर में रखा गया था , मगर बचाया नहीं जा सका और सुबह 8.20 बजे उन्होंने अंतिम साँस ली । 6.30 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं ।
डॉक्टरों ने इससे पहले शनिवार को जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर को स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद वेंटिलेटर से आईसीयू शिफ्ट किया गया था लेकिन अचानक बीते रोज उनकी सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें फिर वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली।शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है।
लता मंगेशकर के निधन पर तमाम राजनीतिक और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लता मंगेशकर हमेशा अमर रहेंगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज मैं मुंबई आया था और दुख भरा समाचार सुना। संगीत की दुनिया में उनके योगदान को कोई भुला नहीं सकता।
लता मंगेशकर के निधन के समाचार से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। तमाम संगीतकारों ने उनके निधन को बड़ी क्षति बताया है। इससे पहले शनिवार की रोज लता की बहन आशा भोंसले ने अस्पताल पहुंचकर हाल जाना था। जब आशा अस्पताल से बाहर निकलीं थी तो उनके चेहरे पर मायूसी से अंदाजा लग गया था कि लता मंगेशकर की हालत ठीक नहीं है।