आज का दिन पत्रकारिता के लिए काला दिन, गृहमंत्री ने की गिरफ्तारी की निंदा, पुरे देश में विरोध शुरू
अर्नब की गिरफ्तारी की ‘द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने की निंदा

मुम्बई । मुम्बई में इंटीरियर डिज़ाइनर अन्वय नायक और उनकी मॉ की हत्या में संलिप्तता के आरोप में रिपब्लिक भारत के संपादक अर्णव गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने आज सुबह उनके घर में मारपीट करते हुए गिरफ़्तार किया । रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी के घर बुधवार सुबह मुंबई पुलिस पहुंची । मुंबई पुलिस ने घर में घुस कर अर्णब गोस्वामी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अर्नब को कोर्ट में पेशी के लिए ले गयी है । अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की ‘द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने की निंदा, कहा- महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग के खिलाफ राज्य शक्ति का उपयोग नहीं किया जाए.” ।

अर्णब गोस्वामी को महाराष्ट्र सीआईडी ने 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की मौत की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया है। अर्नब कि गिरफ़्तारी के बाद पूरा पत्रकार समुदाय उबाल पर है और देशभर में मुम्बई पुलिस का विरोध शुरू हो गया है । अर्नब की गिरफ़्तारी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने निंदा की है और कहा है यह शर्मनाक घटना है । मुम्बई पुलिस एकतरफा करवाई की है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर यह गिरफ्तारी कि गयी है । आज का दिन पत्रकारिता के लिए काला दिन है । सोनिया -राहुल के इशारे पर यह कारवाई कि गयी है ।

पब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की ‘द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने कड़ी निंदा की है. “गिल्ड ने महाराष्ट्र के सीएम से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि गोस्वामी के साथ उचित व्यवहार किया जाए और मीडिया द्वारा महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग के खिलाफ राज्य शक्ति का उपयोग नहीं किया जाए.” ।
इस मामले पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में प्रेस स्वतंत्रता पर हमले की निंदा करते हैं । यह प्रेस के इलाज का तरीका नहीं है । यह हमें उन आपातकालीन दिनों की याद दिलाता है जब प्रेस को इस तरह से व्यवहार किया गया था । इधर, अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस पर खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने उनके आवास में प्रवेश किया और उन्हें हिरासत में लेने का प्रयास किया । इसके अतिरिक्त गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद , अभिनेत्री कंगना रनौत, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फर्नणवीस, समेत दर्जन भर केन्द्रीय मंत्री व नेताओं ने घटा कि निंदा की है और इसकी तुलना कांग्रेस के आपातकाल से कि है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *