आरोपी से घटना में प्रयुक्त कटटा, कारतूस, कार, मोटर सायकल जब्त
छत्तीसगढ़ ब्यूरो
रायगढ़ । नेवई फायरिंग घटना का मुख्य आरोपी मुकुल सोना उर्फ सोनू बिहार नालंदा से गिरफ्तार किया गया । नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने स्वयं पूरे प्रकरण की मॉनिटरिंग की और गिरफ़्तारी करने में सफलता हासिल की । आरोपी से घटना में प्रयुक्त कटटा, कारतूस, कार, मोटर सायकल को पुलिस ने जब्त कर लिया है । पुलिस ने लगातार दिल्ली, यूपी, बिहार में दबिश दिया जिसके बाद सफलता मिली है। आरोपी मुकुल पूर्व में अपहरण के मामले में जेल में भी सजा काट चुका है । पुलिस ने आरोपी के सहयोगियों एवं लोकल नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया है ।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मिली गुप्त सुचना के बाद तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे । पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेन्ज, विवेकानंद सिन्हा को घटना से अवगत कराते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित आला पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्काल शहर में नाकाबंदी की कार्यवाही का निर्देश उनके द्वारा दिया जाकर उनके द्वारा एक विशेष टीम सीएसपी भिलाई नगर के नेतृत्व में 04 निरीक्षक, 25 अधिकारी/कर्मचारी को शामिल कर किया गया। घटना में प्रयुक्त कार एवं आरोपियों के संबंध में पतासाजी हेतु शहर के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा का फुटेज प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। इसके पश्चात घटना में प्रयुक्त लाल रंग की संदिग्ध मारूती 800 कार की तलाशी में टीम लगाया गया। जिसके तहत टोल नाके, आई टी एम एस कैमरे, शहर में 800 कार के मालिको की जानकारी जुटाकर गिरफ़्तारी करने में सफलता पाई गयी ।
उल्लेखनीय है कि 05 जुलाई 2021 रात्रि 12.30 बजे मामले के प्रार्थी बृजेश राय उर्फ पिंकी राय पर 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा थाना नेवई क्षेत्र के टंकी मरोदा बस्ती में फायरिंग की घटना हुई थी । घटना के बाद थाना नेवई में अपराध दर्ज कर हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट का मामला कायम किया गया ।