अरवल । कलेर प्रखंड के सम्हरिय मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक मनीष कुमार को आकस्मिक निधन की खबर सुनकर भाकपा माले विधायक कामरेड महानंद सिंह ने उनके पैतृक गांव पहाड़पुर बुलाकी बिगहा पहुंच कर शोकाकुल परिजनों से मिले।
उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए कहा कि विपत्ति की घड़ी में धैर्य से काम ले ।
सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ जल्द से जल्द उसके लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर त्वरित निष्पादन कराई जाएगी।
विधायक ने ग्राम फतेहपुर संडा भूयर यादव के पुतोही के श्राद्ध कर्म में भाग लिए
इस मौके भाकपा माले जिला सचिव कामरेड जितेंद्र यादव शिक्षक ,नेता अनिल कुमार राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।