बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के साथ चल रहे टकराव के बीच सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के शुरुआत में तीनों के बीच बहुत अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिली है। माना जा रहा है कि लंबी तल्खी के बाद राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच रिश्तो पर जमी बर्फ पिघलने लगी है। सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत अपराह्न 2:00 बजे से हुई। तय समय पर राज्यपाल विधानसभा में पहुंच गए थे। उनके आने से पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा में मौजूद थीं और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी भी खड़े थे। जैसे ही राज्यपाल की गाड़ी विधानसभा के गेट पर पहुंची, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने उनका अभिवादन कर स्वागत किया और अपने साथ सदन के कक्ष में ले गए। राज्यपाल भी खुशहाल नजर आ रहे थे और इन तीनों के चेहरे पर भी हंसी और मुस्कान देखी जा सकती थी। इसके अलावा बजट सत्र की शुरुआत के लिए राज्य सरकार द्वारा लिखित अभिभाषण पढ़ने से पहले जब भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया तब भी राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को बुलाकर इन्हें शांत कराने का अनुरोध किया। जब भाजपा विधायकों ने अध्यक्ष की नहीं सुनी तो वह खुद शुभेंदु अधिकारी को अपने पास बुलाए और उन्हें शांत रहने की अपील की ताकि राज्य सरकार के अभिभाषण को पढ़ा जा सके। हालांकि विधायक जब नहीं माने तो राज्यपाल ने अभिभाषण की पहली और अंतिम लाइन पढ़कर कहा कि मान लिया जाए कि मैंने पूरा अभिभाषण पढ़ दिया है। उसके बाद जब वह वापस जाने लगे तब भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने उन्हें अपने साथ ले जाकर गाड़ी तक छोड़ा और उसमें बैठने के बाद तक उनसे हंस-मुस्कुरा कर बात करते रहे। सोमवार को इन तीनों नेताओं के बीच यह ट्यूनिंग बड़ा संकेत है क्योंकि हाल के दिनों में राज्यपाल धनखड़ के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के साथ जुबानी जंग हुए हैं। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल पर सरकार के कार्यों में हस्तक्षेप करने और अनावश्यक तौर पर विधानसभा की फाइलों को अटकाने के आरोप लगाए थे तो दूसरी और राज्यपाल ने इन दोनों पर संवैधानिक नियमों के विपरीत काम करने के आरोप लगाए थे। करीब चार महीने तक तीनों के बीच ट्विटर पर लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते रहे थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक भी कर दिया है। हालांकि सोमवार को जो तस्वीरें सामने आई हैं उसके बाद माना जा रहा है कि अब इनके बीच टकराव नहीं होगा। हालांकि इतिहास ऐसा नहीं रहा है। पहले भी तीनों के बीच बेहतर ट्यूनिंग के बावजूद एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हुए हैं।