बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार ममता बनर्जी की सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव कर्मियों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के निजी और सरकारी अस्पतालों में ऐसे सरकारी कर्मचारियों को टीका लगाया जा रहा है जो चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कम से कम साढे़ चार लाख चुनाव कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। इन सभी के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। राज्य सरकार के 40 से अधिक विभागों के सरकारी कर्मचारियों के एक वर्ग को चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाना है। कोलकाता से सटे उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिले में ही चुनाव कर्मियों की संख्या कम से 45 व 55 हजार के आसपास है। गत 15 फरवरी को ही केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया था कि चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले सभी कर्मचारियों के टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी कर दी जाए।
केंद्र की ओर से कहा गया है कि चुनावकर्मियों को पहली पंक्ति के कोरोना योद्धाओं का दर्जा देना होगा। उनके लिए जल्द से जल्द टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करना होगा और उसे जल्द खत्म भी करना होगा।
केंद्र के निर्देश के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी समस्त जिलाधिकारियों और वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करने में जुट गए थे। गौरतलब है कि बंगाल में एक लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, अग्निशमन, नगर निकाय समेत कोरोना से बचाव के कार्य में जुड़े विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का नाम प्रथम श्रेणी के कोरोना योद्धा के तौर पर दर्ज करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। इनमें करीब साढ़े पांच लाख कर्मी शामिल हैं, जिनमें से एक लाख का कोरोना का टीकाकरण भी हो चुका है।