एसडीपीओ और थाना प्रभारी हटाए गए
बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट ब्लाक अंतर्गत बकटुई गांव में आगजनी कर 10 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारे जाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की है। इसमें मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, गृह सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस विशेष जांच दल में सीआईडी के एडीजी ज्ञानवंत सिंह, पश्चिमांचल रेंज के एडीजी संजय सिंह और सीआईडी के डीआईजी ऑपरेशन मिराज खालिद शामिल हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर रामपुरहाट के थाना प्रभारी त्रिदीप प्रमाणिक को क्लोज कर दिया गया है और एसडीपीओ सायन अहमद को हटा दिया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस के महानिदेशक मनोज मालवीय ने बीरभूम के जिला पुलिस अधीक्षक नगेंद्र नाथ त्रिपाठी से घटना की पूर्णांग रिपोर्ट मांगी है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात बकटुही गांव के उप प्रधान तृणमूल नेता भादू शेख को बम से मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। आरोप है कि उसके बाद बदला लेने के लिए पूरे गांव में आग लगा दी गई है जिसमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है।