बंगाल ब्यूरो
कोलकाता, । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर दुर्गा पूजा उद्घाटन के जरिए हिंदू आस्था के अपमान का आरोप लगाया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक तस्वीर जारी की है जिसमें वह चप्पल पहन कर पूजा पंडाल का उद्घाटन कर रही हैं। तस्वीर में सफेद साड़ी और सफेद चप्पल में ममता बनर्जी दीप जला रही हैं जो पूजा उद्घाटन से पहले किया जाता है। हिंदू रीति के अनुसार किसी भी पूजा से पहले दीप प्रज्वलित होता है और उसके लिए के पहले जूते-चप्पल उतारना होता है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जो तस्वीर जारी की है उसमें मुख्यमंत्री चप्पल पहनी हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही पार्टी ने लिखा है कि पैर में चप्पल पहनकर ममता बनर्जी दुर्गा पूजा का उद्घाटन कर रही हैं। यह मां दुर्गा का अपमान है और बंगालियों का भी अपमान है।