विजय शंकर
पटना । राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि ममता बनर्जी की दिल्ली यात्रा फ्लाप शो साबित हुई।
ऐसी मुलाकातें न विपक्षी एकता का मंच तैयार कर पायेंगी और न तीन बार मुख्यमंत्री बन जाने से हर कोई पूरे देश का विश्वास जीत सकता है।
जिस विरोधी खेमे में शरद पवार, ममता बनर्जी और लालू प्रसाद जैसे क्षत्रप अपना-अपना पीएम बनवाने की जोड़-तोड़ से बाज नहीं आने वाले, वह नकारात्मकता से भरा विपक्ष भारत को मजबूत नेतृत्व नहीं दे सकता।
दिल्ली को 30 साल पहले के कमजोर सरकारों वाले दौर में लौटाने की ममता दीदी की मंशा कभी सफल नहीं होगी।
उन्होंने तंज किया कि ममता की दिल्ली यात्रा के दौरान कांग्रेस सबसे दयनीय मुद्रा में नजर आयी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान कार्यावाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी एक ऐसी मुख्यमंत्री की अगुवानी के लिए दरवाजे पर खड़े थे, जिसने अपने राज्य में कांग्रेस को साफ कर दिया।
कांग्रेस बताये कि क्या बंगाल में चुनाव बाद हुई व्यापक हिंसा और राजनीतिक असहिषणुता के चलते महिलाओं से हुए बलात्कार का समर्थन करती है?