संजय श्रीवास्तव

आरा। बड़हरा प्रखंड के नथमलपुर गांव के बिटिया के द्वारा वायु सेना तथा आर्मी के सीडीएस में अधिकारी के पद पर पूरे देश में परचम लहराने पर जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। मनीषा के पैतृक गांव नथमलपुर में बाखोरापुर काली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।पूरे गांव में त्योहार सा माहौल बना हुआ है। बता दे कि मनीषा भारतीय वायु सेना में अधिकारी के लिए एएफसीएटी (एयर फोर्स काॅमन एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा में 18 वीं रैंक हासिल कर स्वजनों को बड़ी खुशी प्रदान की है, भारतीय सेना में सीडीएस (कम्बाईन्ड डीफेन्स सर्विस) के अधिकारी रैंक की परीक्षा में ऑल इन्डिया में 4था रैंक लाकर सबको दोगुनी खुशी प्रदान कर दी। अपने गांव के बिटिया की दोहरी सफलता की समाचार सून उसकी मां उमा सिंह सहित गांव वाले खुशी से उछलने लगे। वहीं रिश्तेदारों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। मनीषा के तीन पीढ़ी लगातार सैनिक के रूप में देश का सेवा करते आ रहा है। उसके बाबा श्रीनाथ सिंह सेना में थे। मनीषा के पिता अरविन्द सिंह भी सेना में थे। जो रिटायर कर फिलहाल छपरा में रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। बड़ी सिंह ने मौके पर कहा कि मनीषा पूरे भोजपुर नहीं पूरे बिहार का नाम रोशन की है अगर कोई सही मेहनत करें तो कभी भी वह आगे बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *