बिहार ब्यूरो
पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 12एम स्ट्रैंड रोड पटना आवास पर बिहार प्रदेश स्वतंत्र संग्राम उत्तराधिकारी संगठन द्वारा शहीद स्वतंत्रता सेनानियों एवं उत्तराधिकारियों का राष्ट्रीय सम्मेलन उनके सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम प्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जीतन राम मांझी ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के द्वारा मांग पत्र में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों के लिए आयोग का गठन, उत्तराधिकारियों के लिए पेंशन, शिक्षा ट्रेन और बसों में आरक्षण की मांग का समर्थन किया ।
मांझी ने कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में 26 जनवरी और 15 अगस्त को साड़ी और धोती और सम्मान पत्र से सम्मानित करते आए हैं और हमारी पार्टी आगे भी करती रहेगी।
मांझी ने कहा किय स्वतंत्रता सेनानी जो वास्तव में हैं उनकी पहचान हो और उन्हें सरकार के द्वारा उनके परिवार को हर संभव लाभ दिया जाए यही हमारी उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी।
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी परिवार के लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हाथों सम्मान दिया गया जिसमें मध्य प्रदेश से मंजू दत्तात्रे, उत्तर प्रदेश से गिरजा शंकर राय, मुरली मनोहर गुप्ता, सुधीर कुमार तिवारी, सिकंदर मंडल, रंजना राय, तारकेश्वर प्रसाद “राजू प्रसाद” (आरा), अजय कुमार (आरा) आदि शामिल है जिन्हें उन्होंने पुष्प माला पहनाकर सम्मान पत्र देते हुए कहा कि आप की मांग के लिए सरकार के समक्ष वार्ता करेंगे और निश्चित तौर पर आयोग का गठन आने वाले समय में होगा।