सुबोध,
किशनगंज 30 अप्रेल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्बारा “मन की बात” का 100वीं संस्करण रविवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से प्रसारित हुयी। मन की बात प्रसारण को पुरे जिले में आमनागरिक द्वारा 225 स्थानों पर सुनी गयी।भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता सुबोध महेश्वरी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत के नेतृत्व में बीते दिनों मन की बात के 100वीं संस्करण के श्रवण की योजना व्यवस्था में लक्ष्य से अधिक सफलता पर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। प्रत्येक आयोजित स्थल पर बड़ी में उपस्थित होकर आमजन प्रधानमंत्री के मन की बात को अंत तक सुना है और कई लोगों ने कहा कि धन्य है हमलोग जो ऐसे प्रधानमंत्री देश को मिला है।
जिला प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मतदान केंद्र के निकट कहीं पर रेडियो द्बारा, प्रोजेक्टर, टेलिविजन या मोबाइल के माध्यम से भी लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के द्बारा मन की बात की प्रसारण को सुना। प्रधानमंत्री जी को सुनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश एवं उत्साह का संचार हुआ है। निःसंदेह अथक प्रयास पार्टी जिलाध्यक्ष , जिला के पदाधिकारीगण, भाजयुमो, महिला मोर्चा,मंच मोर्चा,अल्पसंखयक मोर्चा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता एवं समस्त भाजपा के निष्ठावान समर्पित सदस्यों की विगत कई दिनों की मेहनत आज जिले में दिखाई दी जो पार्टी जिला इकाईयों को गौरान्वित किया है।
जिले में नगर मंडल क्षेत्र में राधा-कृष्ण मंदिर प्रांगण ,धर्मगंज एवं मोतीबाग,दिलावरगंज, डुमरिया एवं अन्य कई क्षेत्र तथा
बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में भी बड़ी संख्या पार्टी द्वारा आयोजित स्थल पर मन की बात सुनी गयी।