अरवल जिले के कुर्था प्रखंड के श्री लक्ष्मी गेस्ट हॉउस में बैठक आयोजित 

अखिलेश कुमार
गया /अरवल : गया, जहानाबाद अरवल से स्थानीय प्राधिकार की विधान परिषद से एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी जदयू की मनोरमा देवी ने सोमवार को कुर्था में एक सभा की और लोगों से पहली वरीयता का वोट मांगा । साथ ही वादा किया कि बहू बनकर क्षेत्र में सेवा करुँगी ।
अरवल जिले के कुर्था प्रखंड के श्री लक्ष्मी गेस्ट हॉउस में पंचायत समिति , वार्ड सदस्य , मुखिया आदि जनप्रतिनिधियों को संबोधित करती हुयी एनडीए प्रत्याशी जदयू की मनोरमा देवी ने कहा कि विधान परिषद में प्रतिनिधित्व कर मैं जनता की सेवा करना चाहती हूँ और अपने पति बिंदी यादव की अपेक्षाओं व सपने को पूरा करना चाहती हूँ । उन्होंने कहा कि एक बहू बनकर पहले भी मैंने क्षेत्र की जनता की सेवा की है और आगे भी करेंगे ।
इस मौके पर विधान परिषद कुमुद वर्मा, पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा, जिला अध्यक्ष मंजू देवी, किशोर यादव, रंजीत सिंह आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed