सरोज सिंह जनता दल (यू०) के पूर्व प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ हुए हम में शामिल
नव राष्ट्र मीडिया
पटना । 21 सितंबर
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 12m स्टैंड रोड पटना आवास पर मिलन समारोह आयोजित की गई । सरोज सिंह जनता दल (यू०) के पूर्व प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्र युवा लोक जनशक्ति पार्टी बिहार, पूर्व सदस्य रेलवे सलाहकार समिति कोलकाता,अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार के हाथों हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि अच्छे वक्ता और समाजसेवी रहे सरोज सिंह आज हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं । हम तहे दिल से इनका स्वागत करते हैं। निश्चित तौर पर सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में इनका जो योगदान रहा है जिसका लाभ हम पार्टी को मिलेगा । आने वाले समय में बड़ी संख्या में दूसरे दलों से भी लोग हम पार्टी में जुड़ेंगे ।
डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम पार्टी गरीबों की आवाज है और सबसे ज्यादा लोग गरीब हैं निश्चित तौर पर गरीबों को हम पर जिस तरह से विश्वास बड़ा है आने वाले समय में हम पार्टी राज्य में और देश में एक बड़ी विकल्प के रूप में उभरेगी।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने कहा कि हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण पर करने पर हम सरोज सिंह का स्वागत करते हैं । जिस तरह से पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं डॉ संतोष कुमार सुमन लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द समझते हैं ।
सरोज सिंह को हम पार्टी में शामिल होने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने उनका स्वागत किया और कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिए हम पार्टी का निर्माण हुआ है । जिसका परिणाम है कि पार्टी के संरक्षक बिहार के पूर्व मंत्री जीत रमन जी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष मांझी के गरीबों के हित की लड़ाई के विचारधारा को देखकर बड़ी संख्या में लोग हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।