विजय शंकर
पटना। शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर मद्य निषेध विभाग के माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा ने बक्सर जिला के प्रखर समाजसेवी श्री सर्वेश कुमार सैनी के नेतृत्व आए में कई लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री चंदन कुमार सिंह ने की।
इस मौके पर मुख्य रूप से बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’, पार्टी के कोषाध्यक्ष सह माननीय विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ, श्री राजू रजक एवं श्री शंभू शरण चैधरी आदि मौजूद रहें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि श्री सर्वेश कुमार सैनी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकासकार्यों से प्रभावित होकर जदयू से जुड़ने का निर्णय लिया है। इनके आने से पार्टी को धरातल पर काफी मजबूती मिलेगी।
माननीय विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा की श्री सर्वेश कुमार सैनी के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी साथियों का हम जदयू परिवार में हार्दिक स्वागत करते है। एनडीए गठबंधन ने इस बार 400 पार का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे पूरा करने में सभी साथीगण पूरे तन-मन से जुटेंगे।