बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। इसी साल अप्रैल-मई में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। सीएम ममता बनर्जी के कई बड़े सहयोगियों ने उनका साथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। इस बीच नववर्ष के दिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि उनकी पार्टी में कई और लोग शामिल होने वाले हैं। उनके इस दावे के बाद राजनीतिक हलकों में भाजपा का कुनबा और अधिक मजबूत होने की चर्चा तेज हो गई है। दरअसल दिसंबर महीने की 19 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंच पर राज्य के कद्दावर नेता और पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा की सदस्यता ली थी। उनके साथ 11 विधायक, एक सांसद, एक पूर्व सांसद और 83 अन्य छोटे-बड़े तृणमूल नेताओं ने भाजपा का दामन थामा था। इनमें से कई नगर पालिकाओं के पूर्व अध्यक्ष थे तो शंकर राय चौधरी जैसे मुख्यमंत्री कार्यालय में सलाहकार के तौर पर काम कर चुके सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी भी शामिल रहे हैं। उसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी को कांथी नगरपालिका के प्रशासक के पद से हटा दिया है जिसके बाद उनके भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। शुभेंदु के भाई और तृणमूल सांसद दिव्येंदु अधिकारी तथा उनके पिता सांसद शिशिर अधिकारी भी ममता से नाराज हैं। बहुत हद तक संभव है कि ये दोनों भी भाजपा की सदस्यता ले लें। इसके अलावा ममता बनर्जी की पार्टी के कई अन्य विधायकों की नाराजगी भी बरकरार है जो भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस बीच शुक्रवार सुबह इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष से जब सौमेंदु के भाजपा में शामिल होने संबंधी अटकलों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नए साल में भाजपा में और भी कई लोग शामिल होंगे। हमारा कुनबा बड़ा होने वाला है।