नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली : OnePlus का शानदार स्मार्टफोन OnePlus 8T भारत में सस्ता हो गया है । इस स्मार्टफोन को अब कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा । OnePlus 8T में एमोलेड डिस्प्ले, 12GB रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में कुल पांच कैमरे मिलेंगे।
OnePlus 8T स्मार्टफोन की कीमत में कुल 1,000 रुपये की कमी आई है। अब इस डिवाइस का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 की बजाय 38,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये की बजाय 41,999 रुपये पर उपलब्ध है। वहीं, यह डिवाइस नई कीमत के साथ वनप्लस इंडिया और अमेजन इंडिया पर लिस्ट हो गया है ।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी OnePlus 8T स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई थी । कीमत में गिरावट के बाद इसका 8GB रैम वेरिएंट 39,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट 42,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था।