संजय श्रीवास्तव

आरा। कुंवर सेना और कुंवर सिंह कॉलेज के संस्थापक तथा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आंदोलन के प्रणेता शहीद राजनाथ की शहादत दिवस पांच जून को मनाई जाएगी। इसको लेकर कुंवर सेना एवं कुंवर सिंह शोध संस्थान के शिवगंज स्थित कार्यालय में केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुंवर सेना के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया। जहां बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 5 जून 2025 को सुबह नौ बजे शहीद राजनाथ का 41 वां शहादत दिवस कुंवर सिंह कॉलेज आरा में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जाएगा। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कुंवर सिंह कॉलेज के संस्थापक शहीद राजनाथ की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई जाती है, इस बार भी पांच जून को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि शहीद राजनाथ के द्वारा कुंवर सिंह कॉलेज व कुंवर सेना का स्थापना किया गया। अरवल – सहार पुल, आरा छपरा पुल, सासाराम बड़ी रेल लाइन समेत आरा में यूनिवर्सिटी लाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। शाहाबाद के विकास के लिए उन्होंने जनहित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। मौके पर त्रिभुवन सिंह महासचिव, चंचल मिश्रा, रिंकू सिंह, अवधेश, मो. हारुन, लालजी बिंद, भीम यादव, गणेश राम, विनोद सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *