किंजर रिपोर्टर
किंजर , अरवल : किंजर थाना क्षेत्र के शांतिपूर्ण अताउल्ला स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई आग तीन एमवीए विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक फॉल्ट लगने से आग लगी आग की लपट इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर के आसपास आग बुझाने वाले कर्मी को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था घटना की सूचना किंजर थाना को मिलने के बाद अग्निशमन दस्ता को भेजा गया किंजर थाना से अग्निशमन का दस्ता पहुंचकर आग पर काबू पाना चाहा लेकिन तत्काल आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो करपी एवं चौरम थाना से भी एक-एक अग्निशमन गाड़ी बुलाई गई लगभग 2 घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया अताउल्ला के ग्रामीणों ने बताया कि पहले काला धूंआ काफी ऊंचाई तक उठा फिर धूआं आग की लपेट में बदल गई सूचना पाकर अरवल विद्युत आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता मोख्तार आलम सहायक अभियंता जेई लाइनमैन मानव बल सहित किंजर थाना के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे आग लगने का मुख्य कारण ब्रेकर का नहीं होना साथ ही ट्रांसफार्मर के पास लचर व्यवस्था बताई जा रही है वहीं कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शॉट लगने से ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव प्रारंभ हो गया जिसमें ट्रांसफार्मर में आग पकड़ लिया साथ ही बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है यह एक अतिरिक्त फिडर था जिसे रिपेयर कर काम लिया जा रहा था बाकी दो ट्रांसफार्मर पांच पांच एमबीए का लगा है जो सही सलामत है उसी से तत्काल आपूर्ति कुछ घंटे बाद सभी जगहों पर कर दी जाएगी