*आज के बच्चें कल का भविष्य,यही बच्चें ले जाऐंगे देश को परम वैभव की और:रामलाल जी
सुबोध,
किशनगंज 27 दिसम्बर । सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में गणित व विज्ञान मेला का उद्घाटन माननीय प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह जी, महिला कॉलेज के भौतिकी के व्याख्याता प्रो. सुभाष मोदी जी और रसायन विज्ञान के व्याख्याता प्रो. तनुज साहा जी, प्राचार्य नागेन्द्र कुमार तिवारी जी, प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार ठाकुर जी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन और पुषपार्चन कर किये। इस मेला में कक्षा प्रथम से कक्षा दशम तक के भैया बहनों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी , गणितीय आकृतियों की अल्पना, भाषण आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहित होकर भाग लिया गया।
इस अवसर पर सचिव श्री रामलाल जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और आज के बच्चें कल का भविष्य है । यही बच्चें देश को परम वैभव की ओर ले जायेगा। दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक हमारे यही भैया- बहन होंगे । इनको संवारने वाले आचार्य बंधु- भगिनी की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है।ऐसी नीति को सफल बनाने का बहुत बड़ा दायित्व विद्या भारती के कंधों पर है। इसका क्रियान्वयन आचार्य गण मास्टर ट्रेनर बनकर कर ही रहे हैं।
वही विद्यालय के प्राचार्य नागेन्द्र जी ने बताया कि माताओं की उपस्थिति संख्या सर्वाधिक रही। विद्या मन्दिर खंड में कपिल आश्रम छात्रावास के भैया लोगों का जलवा बरकरार रहा। शिशुमंदिर खंड में वाटिका से लेकर पंचम तक के भैया बहनों का अभूतपूर्व प्रदर्शन निर्णायकों को पेशो-पेश में डाल रहा था।मगर निर्णायकों का निर्णय अभूतपूर्व रहा।
उन्होंने भैया -बहनों तैयारी कराने वाले सभी आचार्य एवं दीदी जी को धन्यवाद दिया।साथ ही इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किशनगंज द्वारा बहनों के लिए सिनेटरी पैड का मशीन विद्यालय में लगाया गया इस नाते बैक प्रबंधक श्री अमित सिंह जी को बहुत- बहुत बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed