मुफ्त होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
पीपल नीम तुलसी अभियान की ओर से शिव पुराण कथा महायज्ञ में एक सप्ताह तक मुफ्त होम्योपैथिक आयोजन किया गया। होम्योपैथिक विश्व दिवस एवं डॉ हैनिमैन के जन्मदिन पर यह मुफ्त होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मां गंगे गार्डन एल सी टी घाट, मैनपुरा में आयोजित किया गया। जिसमें जोड़ में दर्द , चर्मरोग , महिलाओं का रोग एंव अन्य प्रकार के 500 सौ रोगियों का जांच कर लक्षण के आधार पर होम्योपैथिक दवा निशुल्क वितरण किया है ।
पर्यावरण जागरूकता अभियान भी चलाए गये । पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत सभी रोगियों से अपील किया गया अपने जीवन एक पौधारोपण एक ऑक्सीजन बैंक की स्थापना भी करें ताकि वर्तमान और भविष्य में आने वाली पीढ़ी को शुद्ध प्राणवायु मिल सके ।
सभी रोगियों को बेल का बीज भी नि: शुल्क वितरण किया गया ।
इस अभियान में डाॅ धर्मेंद्र कुमार संस्थापक पीपल नीम तुलसी अभियान, डॉ शंकर चौधरी, डॉ अवलेश्वर कुमार समाजिक कार्यकर्ता राधे राधे , प्रभात कुमार , ज्ञानवती देवी , प्रेमलता सिंह, पत्रकार विश्वपति के साथ अन्य लोग ने अपनी सहभागिता दी।