नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

patna : 20 जून  , बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन
के प्रांगण में एचडीएफसी के कंट्री हेड श्रीमती स्मीता भगत और
बैंकिंग ब्रांच हेड श्री संदीप कुमार के साथ उद्यमियों की एक बैठक
हुई। बैठक में बड़ी संख्या में बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के
सदस्यगण उपस्थित थे।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन
तथा एचडीएफसी के पदाधिकारियों ने राज्य के आर्थिक औद्योगिक
विकास के विषय पर चर्चा की साथ ही इस विषय बिन्दु पर भी
चर्चा हुई थी कि एचडीएफसी किस तरह राज्य के औद्योगिक
विकास में एक बड़े भूमिका के रूप में काम कर सकता है।
चर्चा के क्रम में एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि सरकार
राज्य के औद्योगिकरण के दिशा में काफी उत्साह के साथ काम कर
रही है। अलग अलग क्षेत्रों में विद्यमान संभावनाओं का लाभ लेने
तथा राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा हाल
के वर्षों में परिक्षेत्र विशेष आधारित औद्योगिक नीतियाँ लायी गयी
है जिसका काफी सकारात्मक परिणाम भी आ रहा है। सरकार की
नीतियों का लाभ लेते हुए एचडीएफसी को बड़ी भूमिका में आगे
आने के लिए नीति तैयार करनी चाहिए।
एचडीएफसी की ओर से जानकारी दी गयी कि बिहार में
निजी क्षेत्र में काम करने वाले सभी बैंकों में एचडीएफसी बैंक लीड
भूमिका में है। यह अपने लगभग 200 ब्रांच के साथ आज सभी क्षेत्रों में
अपने ग्राहकों को ऋण उपलब्ध करा रहा है। एचडीएफसी बैंक के
आधे से अधिक शाखायें ग्रामिण तथा अर्ध शहरी एरिया में है।

एचडीएफसी बैंक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गये फाइनान्स के
दृष्टिकोण से देखा जाय तो भारतीय स्टेट बैंक के बाद एचडीएफसी
बैंक एमएसएमई प्रक्षेत्र में फाइनान्स करने वाला दूसरा बड़ा बैंक है।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के
सदस्यों ने बिहार के परिपेक्ष्य में निवेश के संभावना वाले क्षेत्र के
रूप में कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, पर्यटन आधारित
उद्योग, डेयरी उद्योग, रियल स्टेट सेक्टर की बातें रखी गयी। कंट्री
हेड श्रीमती स्मीता भगत द्वारा उद्यमियों को यह आश्वासन दिया
गया कि एचडीएफसी बैंक उनको हर संभव सहयोग देने के लिए
तैयार है।
बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से उपस्थित सदस्यों
में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी]
उपाध्यक्ष श्री आशिष रोहतगी] कोषाध्यक्ष श्री मनीष कुमार] पूर्व
अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल] पूर्व उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह]
श्री जी.पी.सिंह आदि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *