सुबोध,
किशनगंज 05 जनवरी ।किशनगंज में 11फरवरी 2023 को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि के आधार पर मामलों के निश्तारण हेतु लोगों की सुविधा के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं ।राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक मामले के निस्पादन हो इस निमित शुक्रवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री रजनीश रंजन ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा व परिचर्चा की गई । बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सचिव श्री रजनीश रंजन ने सुझाव दिया कि अपने अपने विभाग के वैसे मामले जिन्हें वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करवाना उचित समझते हैं उन मामलों को चिन्हित करें तथा संबंधित उपभोक्ताओं / व्यक्तयों/ पक्षकारों का नाम व पता साथ ही उनका संपर्क संख्या जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज को उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित पक्षकारों को ससमय सूचना भेजी जा सके और संबंधित मामलों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके |
सचिव ने यह भी बतलाया की राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन से पूर्व काउन्सलिंग की भी व्यवस्था की गई है जो पक्षकार इच्छुक हैं वे काउन्सलिंग का लाभ ले सकते हैं |
उक्त बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विभाग विद्युत विभाग के अधिकारी , वन विभाग के अधिकारी , जिला पंचायती राज पदाधिकारी के प्रतिनिधि, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी , जिला खनन विभाग एवं नगर परिषद् के पदाधिकारी उपस्थित थे |
उपरोक्त बैठक के अतिरिक्त पारा विधिक स्वयं सेवकों के साथ भी एक बैठक की गई थी जिसमें सचिव श्री रजनीश रंजन के द्वारा सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में संपूर्ण जिला में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया तथा वैसे पक्षकार जो अपने मामलों का निष्पादन लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहते हैं उन्हें सहायता करने का निर्देश दिया गया।