संजय श्रीवास्तव
आरा। लोकसभा राज्यसभा से सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने किया प्रदर्शन निकाला मार्च
एंकर। लोकसभा-राज्यसभा से सांसदों के निलंबन के विरुद्ध इंडिया गठबंधन के आह्वान पर 22 दिसंबर को इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख घटक दल जैसे कांग्रेस राजद और भाकपा माले सहित कई संगठनों द्वारा भोजपुर जिला मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन सह मार्च आरा शहर में निकल गया। मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष वीरबल यादव, कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक राम पूर्व एमएलसी लाल दास राय राजद प्रवक्ता आलोक रंजन डॉ सत्य प्रकाश रॉय अमित कुमार बंटी तरारी विधायक सुदामा प्रसाद विधायक मनोज मंजिल राजू यादव भी शामिल रहे। बाद में एक ज्ञापन डीएम भोजपुर राजकुमार को दिया गया। यह आक्रोशपूर्ण मार्च रेलवे स्टेशन रोड से होते हुए नवादा थाना चौक के रास्ते मठिया मोड़, महावीर टोला होकर जिला समाहरणालय पहुंचा जहां अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जिलाधिकारी भोजपुर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।