filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; hdrForward: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 38;

संजय श्रीवास्तव

आरा। इनर व्हील क्लब ऑफ़ अरण्या के तत्वाधान में आरा शहर के मानसरोवर कॉलोनी में सावन मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के इस मौके पर क्लब की सभी सदस्याओं के बीच खुशी की लहर थी। कार्यक्रम में सावन स्पेशल और डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी सदस्यों ने सावन का महीना पवन करे शोर, सावन के झूलों से, चूड़ी जो खनकी हाथों में सहित कई गानों पर सभी सदस्य थीरकते हुए नजर आई। इस अवसर पर कई तरह के गेम भी खेले गए। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष गुड़िया पांडे, सचिव निवेदिता सिंह, आईपीपी रितु सिंह, वाइस प्रेसिडेंट रश्मि सिंह,आईपीपी डॉक्टर संगीता कुमारी, विजेता कुमारी, सुफिया खातून,अनिता शरण, अनीता देवी,शाहिस्ता परवीन, पुष्पा गुप्ता, मानसी कुमारी,अनन्या, युग कुमार और भी अन्य उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *