सिडबी पटना का बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित
Vijay shankar
पटना।बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं से उद्यमियों को ऋण प्राप्त करने की संस्कृति को प्रतिस्पर्द्धात्मक करे तथा एमएसएमई प्रक्षेत्र के उद्यमियों को वित्त से सम्बन्धित कई तरह की जानकारी सुलभ कराने के उद्देश्य से सिडबी ने उद्योग से जुड़े संगठनों को क्षमता निर्माण का एक कार्यक्रम शुरू किया है] जिसके तहत आज दिनांक 27 जनवरी, 2025 को सिडबी पटना कार्यालय तथा बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के बीच बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन प्रांगण में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। समझौता ज्ञापन मसौदा पर बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी तथा सिडबी की ओर से उप महाप्रबंधक श्रीमती रश्मि रंजन ने हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर उपस्थित सिडबी की महा प्रबंधक श्रीमती अनुभा प्रसाद ने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के तहत सिडबी बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन में अपना एक प्रतिनिधि नियुक्त कर रहा है जो उद्यमियों को बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं से वित्त प्राप्त करने की विभिन्न प्रक्रिया यथा प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने, क्रेडिट रेटिंग करवाने, सरकार की विभिन्न प्रोत्साहन नीतियों के संबंध में उद्यमियों को अवगत कराने जैसे विषय में सहायता करेगा। इस समझौता के तहत सिडबी बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन को सचिवालय संचालन के लिए कुछ आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि औद्योगिक विकास के लिए] भारत सरकार की एक वित्तीय संस्था होने के नाते सिडबी अन्य बैंकों से एक से डेढ़ प्रतिशत कम दर पर ऋण मुहैया करा रही है। पहले सिडबी केवल टर्म लोन देती थी, लेकिन आज सिडबी टर्म लोन के साथ साथ कार्यशील पूंजी भी दे रही है। उन्होंने राज्य में सिडबी के उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दो वर्षों में राज्य में सिडबी का ऋण निवेश तीन गुणा बढ़ा है। सिडबी में डेयरी क्षेत्र में काम करने वाली कॉपरेटिव सुधा के राज्य में लगने वाले 5 इकाईयों के लिए 270 करोड़ का ऋण देने का समझौता किया है। दूसरे बैंक ग्रीण फिल्ड ऋण देने में आगे नहीं आते हैं क्योंकि ग्रीण फिल्ड में ऋण ज्यादा जोखीम भर रहता है जब कि सिडबी ग्रीण फिल्ड फाइनांसिंग को बढ़ावा दे रही है। देश के अर्थ व्यवस्था में एमएसएमई प्रक्षेत्र की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि देश अथवा बिहार राज्य का विकास एमएसएमई के विकास को छोड़ कर नहीं किया जा सकता है।
कार्यक्रम के आरम्भ में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री केपीएस केशरी ने सिडबी के पदाधिकारियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित बीआईए के सदस्यों एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा अर्थ व्यवस्था में उद्योगों की भूमिका पर अपनी बातों को रखा।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ साथ महासचिव श्री अमरनाथ जयसवाल] कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार तथा उद्योग जगत के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन महासचिव श्री अमरनाथ जयसवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।