नेशनल ब्यूरो
जूनागढ़/नयी दिल्ली । दिसंबर 23, 2021। विश्व भर के हिंदुओं के समक्ष आ रही विविध समस्याओं व सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक मानबिन्दुओं तथा आस्था के केंद्रों पर हो रहे अनवरत हमलों को रोक एक संस्कारवान, सबल, स्वावलंबी व धर्मनिष्ठ हिन्दू समाज की पुनः प्रतिष्ठा हेतु विश्व हिन्दू परिषद ने अब कमर कस ली है। इस हेतु विहिप के केन्द्रीय प्रन्यासी मण्डल व प्रबंध समिति की 3 दिवसीय बैठक गुजरात के जूनागढ़ में 24 दिसंबर से प्रारंभ होगी। बैठक की कार्यसूची की जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री श्री मिलिंद परांडे ने आज कहा कि इसमें देश में बिगड़ते पर्यावरण के संरक्षण, मंदिरों की सरकारी अधिग्रहण से मुक्ति, धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर केन्द्रीय कानून तथा समाज में हो रहे संस्कारों के अवमूल्यन को रोकने हेतु गहन चिंतन मनन होगा। 2024 में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना को 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं। षष्टि पूर्ति वर्ष तक संगठन के कार्यविस्तार की योजना पर भी विचार मंथन होगा।
जूनागढ़ के उतारा विभाग जवाहर रोड स्थित श्री स्वामीनारायण स्वर्ण मंदिर के भव्य प्रांगण में होने वाली इस महत्त्वपूर्ण बैठक में विहिप अध्यक्ष पद्म श्री डॉ आर एन सिंह, कारयाध्यक्ष सीनियर एडवोकेट श्री आलोक कुमार समेत देश भर के प्रांतीय, क्षेत्रीय व केन्द्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। भारत के बाहर से भी अनेक देशों में चल रहे संगठन के कार्यों की जानकारी लेकर वहाँ के पदाधिकारी भी जूनागढ़ पहुँच रहे हैं।
श्री परांडे ने बताया कि बैठक में प्रतिनिधियों द्वारा विविध क्षेत्रों में चल रही संगठन की गतिविधियों, समाज के समक्ष आ रही चुनौतियों तथा उनके समाधान हेतु गंभीरता से विचार मंथन होगा। इसमें पाकिस्तान व बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू, सिख समुदाय पर हो रहे अनवरत हमलों के विषय में भी चर्चा होगी। यह जानकारी विहिप के राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार प्रमुख व प्रवक्ता
विजय शंकर तिवारी ने दी है ।