बिहार ब्यूरो
पटना । पटना के बाढ़ में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम एक दूध व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी । मृतक की पहचान मंटू यादव के नाम से हुई हैं। घटना बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र में हुयी है । मंटू यादव घोसवारी थाना के प्रहलाद पुर गांव का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार, जब मंटू कल शाम भदौर थाना क्षेत्र के कई गांव से दूध लेकर वापस अपने घर जा रहा था तभी अपराधियों ने सादिकपुर गांव के पास गोली मार दी, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । अभी तक घटना का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है । पुलिस घटना की हर बिंदु को खंगालने में जुट गई है । वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है । इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है ।