मनीष कुमार

मुंगेर । बकरी फ़ार्म हाउस में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस की कार्यवाई में भारी मात्रा में निर्मित ,अर्धनिर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम बरामद किए गए।

दरअसल आज मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद को गुप्त सूचना मिली थी की टेटिया बंबर थाना क्षेत्र बनौली गांव निवासी सर्वेश कुमार के बकरी फ़ार्म हाउस पर कुछ संगठित अपराधकर्मियों द्वारा अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री संचालित कर अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण किया जा रहा है। सुचना की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया ,जिसमे टेटिया बंबर ,खड़गपुर एवं गंगटा थानाध्यक्ष , जिला आमसूचना इकाई टीम और क्यूआरटी टीम शामिल किया गया. छापेमारी की टीम ने बनौली स्थित सर्वेश कुमार के बकरी फ़ार्म हाउस पहुंचकर उक्त स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की कार्यवाई की जंहा पुलिस ने 5 लोगो को हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया। वही पुलिस छापेमारी के दौरान 5 बेस मशीन, 7 देशी पिस्टल, 5 अर्धनिर्मित पिस्टल दो ड्रिल मशीन , 5 अर्धनिर्मित मैगजीन, 9 मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस, 3 हथोड़ा सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपक्रम बरामद किये गए।

वही मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने आज शाम सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खड़गपुर एवं मुंगेर पुलिस के सहयोग से 5 मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया और अवैध हथियार बनाते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि छापेमारी के क्रम में बकरी फ़ार्म मालिक सर्वेश कुमार एवं मुफस्सिल  थाना क्षेत्र के रहनेवाले बरदह गांव निवासी मो अंगूर फरार हो गया , दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम ।

एसपी ने बताया की गिरफ्तार मो पप्पू ,मो कैंसर असरगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव का रहने वाला है वही मो सज्जाद उर्फ़ कैलू , मो सदरुल , मो वसीम मुफसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का रहने वाला है ये सभी कारीगर है और पैसे पर हथियार का निर्माण करते है।

वही मूँगेर जिला तो अवैध हथियार निर्माण ने हमेशा शुर्खियो में रहा है,वही हथियार निर्माणकर्ता अब जगह बदल कर जानबर की आर में हथियार का निर्माण करता नजर आ रग है मगर मूँगेर पुलिस की पैनी नजर से कोई नही बच सकता वही आज मूँगेर पुलिस ने मिनिगन फैक्ट्री का उदभेदन करते हुए अपराधियों को भी दबोची है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *