नव राष्ट्र मीडिया

पटना । हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की गरिमामय उपस्थिति में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती समारोह पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी के आवास पर धूमधाम से मनाई गई।
डॉ० संतोष कुमार सुमन ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि हम संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को मानने वाले हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को मानकर ही, हम राष्ट्र को समृद्ध कर सकते हैं । बाबा साहब के सूत्र “शिक्षित बनो! संगठित रहो! संघर्ष करो !” को अपनाकर ही हम एक समृद्ध राष्ट्र और समाज की स्थापना कर सकते हैं । आज शिक्षा का महत्व पूरी दुनिया ने समझा है, इसकी महत्ता को हम सबों को भी मिलकर समाज के सबसे निचले पायदान तक हर हाल में पहुंचाना होगा और सबों को शिक्षित करना होगा तभी जाकर हम बाबा साहब के सपनों को साकार कर सकेंगें।
राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने कहा कि हम बाबा साहब का जो सपना था राष्ट्रपति का बेटा हो या भंगी का संतान सबको शिक्षा एक समान उसको लागू करना हमारी पार्टी की प्राथमिकता होगा, तभी हम समरस समाज की एक जो परिकल्पना है उसको स्थापित कर पाएंगे।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है । हमारी पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारों को मानने वाली पार्टी है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हर समाज के दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाना चाहते थे जिसका उल्लेख उनके संविधान में भी देखने को मिलता है। हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में उनके विचारों को पहुंचाने का काम करेगी और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का काम करेगी।
इस अवसर पर संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी वर्मा, अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएल वैश्यन्त्री, श्यामसुंदर शरण, राजेश्वर मांझी, राधेश्याम प्रसाद, कौशलेंद्र सिंह, प्रफुल्ल चन्द्रा,बिहार प्रभारी राजन सिद्दीकी, गीता पासवान, परवेज आलम, अनिल यादव, विजय यादव, सुनीता अशोक, ईं सैफुद्दीन, संजय आलम, रघुवीर मोची, रामविलास प्रसाद, मुकेश चंद्रा, नितिश दांगी, मोहम्मद इरफान,रविंद्र शास्त्री, अनिल रजक, राजेश निराला, रुकमणी देवी, प्रभा कुमारी आदि हम पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *